Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीPanchayat By-Elections Held in Lakhimpur and Nighasan Unopposed Elects in Mitauli

चार ग्राम पंचायतों में प्रधानी के लिए हुआ मतदान

-शांतिपूर्वक मतदान निपटने के बाद अब मतगणना की तैयारीन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही लखीमपुर/निघासन, संवाददाता। पंचायत उपचुनाव में जिले क

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 6 Aug 2024 06:01 PM
share Share

लखीमपुर/निघासन। पंचायत उपचुनाव में जिले की चार ग्राम पंचायतों में मंगलवार को प्रधान पद के लिए मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कतारों में लगकर मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान शांतिपूर्वक निपटने के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्लॉक पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। आठ अगस्त को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। लखीमपुर सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कादीपुर में उप चुनाव में प्रधान के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। यहां कुल मतदाता 2950 में से 2018 मतदाताओं ने वोट किया। मतदान शांतिपूर्वक निपट गया। इसके अलावा लखीमपुर ब्लॉक के वार्ड 71 गड़रुआ में बीडीसी के लिए मतदान हुआ। यहां 1543 मतदाताओं में से 888 मतदाताओं ने वोट किया। इसी तरह से बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में प्रधान के लिए 1549 मतदाताओं में से 997 मतदाताओं ने कतारों में लगकर वोट किया।

सिंगाही/बेलरायां, संवाददाता के अनुसार नौरंगाबाद और गुलरिया पत्थर शाह में प्रधानी का उपचुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक हुआ। नौरंगाबाद में 4515 वोटरों में से 3482 ने मतदान किया। इसी तरह से गुलरिया पत्थर शाह 3163 में से 2285 वोटरों ने मतदान किया। शाम पांच बजे दोनों जगह मतदान खत्म हो गया था। निघासन ब्लाक के एआरओ विजय गुप्ता ने बताया कि दोनो ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक निपट गया। मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। आठ अगस्त को ब्लॉक पर ही मतगणना होगी।

दो बीडीसी व चार ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

मितौली। ब्लाक मितौली की दो क्षेत्र पंचायत व चार ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त थे। इसके लिए उपचुनाव की घोषणा अभी हाल ही में हुई थी। सभी रिक्त पदों के लिए लोग निर्विरोध निर्वाचित हुए है। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र दे दिया गया है।

मंगलवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में ब्लाक मितौली के दो क्षेत्र पंचायत व चार क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। 22 जुलाई को रिक्त सीटों के लिए नामांकन पत्र में ब्लाक में छह पदों पर एकल नामांकन-पत्र दाखिल हुए थे। एकल नामांकन के चलते क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 27 रेवाना से सुरेश कुमार, वार्ड संख्या 110 कल्लुआमोती से राधिका निर्विरोध निर्वाचित हुई। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में छत्तापुर बल्लीपुर से धर्मेंद्र कुमार, कल्लियारामपुर से अनिल कुमार, मितौली से मुकेश कुमार व रहमतपुर से शुभम कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें