Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPanchayat Assistants Demand Fair Selection for Aadhaar Centers in Village Panchayats
आधार केन्द्र बनाने में यूनियन ने लगाया मनमानी का आरोप, ज्ञापन

आधार केन्द्र बनाने में यूनियन ने लगाया मनमानी का आरोप, ज्ञापन

संक्षेप: Lakhimpur-khiri News - ग्राम पंचायतों में जनसेवा के आधार पर सर्विस देने वाले टॉप-50 पंचायत सहायकों को आधार केन्द्र देने के लिए चयन किया जाना था। लेकिन कई पंचायत सहायकों का नाम मनमाने तरीके से चयन सूची में नहीं शामिल किया...

Wed, 13 Aug 2025 04:20 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरी
share Share
Follow Us on

जनसेवा के माध्यम से सबसे गांव वालों को सबसे ज्यादा सर्विस देने वाली ग्राम पंचायतों को आधार केन्द्र देना था। इसके लिए टॉप-50 ग्राम पंचायतों का चयन करना था, लेकिन पंचायत सहायकों का कहना है कि आधार केन्द्र बनाने में मनमानी की जा रही है। कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनके पंचायत सहायक को आधार केन्द्र नहीं बनाया गया है। इसको लेकर डीएम व डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपकर नियमानुसार पंचायत सहायकों को आधार आईडी देने की मांग की है। पंचायत सहायक यूनियन के अध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में तमाम पंचायत सहायक कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बाद में विकास भवन जाकर डीपीआरओ को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा कि जो सबसे ज्यादा जन सेवा केंद्र के माध्यम से सर्विस दिए हैं उनमें टॉप-50 पंचायत सहायकों का चयन कर आधार आईडी दी जानी थी, लेकिन जो चयन सूची जारी की गई है उसमें कुछ पंचायत सहायक के नाम मनमाने तरीके से शामिल कर लिए गए हैं। इस पर आपत्ति करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है और नियमानुसार ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक को आधार आईडी देने की मांग की गई है। इस दौरान अभिषेक कुमार, नज़ीमा बानो, विवेक कुमार ,दीपू, कमलेश, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।