Panchayat Assistants Demand Fair Compensation Amid Increased Workload पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ को दिया ज्ञापन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPanchayat Assistants Demand Fair Compensation Amid Increased Workload

पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ को दिया ज्ञापन

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें विभिन्न विभागों का काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मानदेय केवल पांच हजार रुपए है, जबकि काम का बोझ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 31 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ को दिया ज्ञापन

लखीमपुर। पंचायत सहायकों ने सोमवार को डीपीआरओ आफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत सहायकों का कहना कि उनसे कई विभागों का काम लिया जा रहा है। समय पर मानदेय नहीं मिलता है। लगातार उन पर काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है। पंचायत सहायकों ने कहा कि ग्राम पंचायतों में वह काम कर रहे हैं। महज पांच हजार रुपए का मानदेय मिल रहा है। उनसे अन्य विभागों के कार्य भी बिना किसी अतिरिक्त सहयोग के कराए जाते हैं। इस समय फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पंचायत सहायकों पर जबरन थोपा जा रहा है। जबकि उनके पास पहले से ही पंचायत विभाग से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण योजना जीरो पावर्टी का कार्य है। परिवार रजिस्टर सर्वे, शौचालय सत्यापन, घर चिन्हीकरण, जनसेवा केंद्र संचालक, फैमिली आईडी, पंचायत भवन संचालन, आयुष्मान कार्ड, पेंशन से संबंधित आधार एकत्रीकरण, बीएलओ आदि का काम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।