ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीऊर्जा संरक्षण पर कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता

ऊर्जा संरक्षण पर कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता

गांधी स्मारक उमा विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें तमाम बच्चों ने प्रतिभाग किया।गांधी उमा विद्यालय में केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय एवं ऊर्जा कार्य कुशलता ब्यूरो भारत...

ऊर्जा संरक्षण पर कराई गई चित्रकला प्रतियोगिता
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 12 Oct 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गांधी स्मारक उमा विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें तमाम बच्चों ने प्रतिभाग किया।

गांधी उमा विद्यालय में केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय एवं ऊर्जा कार्य कुशलता ब्यूरो भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राज्य एवं विद्यालय स्तर पर कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। जिसका विषय ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखकर छात्र-छात्राओं ने घर हो या दफ्तर, ऊर्जा बचत हो बेहतर, अगर बाहर हो रोशनी चाहिए, बंद बत्ती रखनी, सभ्य बनें, बत्ती बंद रखें, ऊर्जा बचत कार्य की लालसा जगाएं आदि विषयों पर प्रभावशील चित्रकारी का प्रदर्शन कर अभिनव चित्र बनाए।

प्रतियोगिता में 50-50 श्रेष्ठ चित्रों का चुनाव कर 14 नवम्बर 2017 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को ऊर्जा मंत्रालय द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के मौके पर प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, रामकिशोर, अनूप गुप्ता, आदित्य पांडेय, राधेश्याम, सौरभ दीक्षित, रामसनेही, दिनेश मौर्य, राजेश कुमार, आमिर हुसैन, नागेश वर्मा, तेजराम गंगवार, दुर्गेश कुमार समेत तमाम शिक्षकगण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें