ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसात दिवसीय श्रीराम कथा प्रेम यज्ञ का आयोजन शुरू

सात दिवसीय श्रीराम कथा प्रेम यज्ञ का आयोजन शुरू

नगर के पौराणिक अस्तल मंदिर धर्मशाला में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रीराम कथा प्रेमयज्ञ का आयोजन शुरू...

सात दिवसीय श्रीराम कथा प्रेम यज्ञ का आयोजन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 27 Jul 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मदी-खीरी। नगर के पौराणिक अस्तल मंदिर धर्मशाला में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्रीराम कथा प्रेमयज्ञ का आयोजन शुरू हुआ।

कथा के पहले दिन श्रीराम च‍रित मानस की आरती व पूजन अर्चन श्रोता समूह द्वारा किया गया। इसके बाद व्यासपीठ से कथाचार्य गोपालानंद जी महाराज ने मानस की प्रथम चौपाई गुरु की महत्ता का बखान किया। कथाचार्य गोपालानंद ने कहा कि संत और शास्त्र व्यक्ति की दशा नहीं दिशा बदल देते हैं। गोपालानंद महाराज ने कहा कि बचपन में संस्कारी मां सही मार्गदर्शक महात्मा मिल जाए तो वृद्धावस्‍था में परमात्मा का मिलन निश्चित है। उन्होंने कहा कि मरने के लिए एक गोली काफी हैं उसी प्रकार संतों की एक बोली ही काफी है। लक्ष्य यदि सही निशाने पर लग जाए तो व्यक्ति मुक्त हो जाते हैं। कथा मंच का संचालन ओमजी तिवारी और व्यवस्था में सहयोग मंदिर कमेटी के सचिव देवेन्द्र भारद्वाज और मंदिर पुजारी उर्मिलेश चंद्र मिश्रा कर रहे हैं। कथा दोपहर 2 से 4 और रात में 8 से 10 होगी। कथा का समापन 31 जुलाई को होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें