ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीछात्राओं की सुरक्षा को लेकर शिविर का आयोजन, दिए गए टिप्स

छात्राओं की सुरक्षा को लेकर शिविर का आयोजन, दिए गए टिप्स

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत चंदन चौकी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया...

छात्राओं की सुरक्षा को लेकर शिविर का आयोजन, दिए गए टिप्स
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 17 Jul 2019 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत चंदन चौकी के एकलव्य आवासीय विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कोतवाली प्रभारी सियाराम ने मौजूद छात्राओं को सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

बुधवार को चंदन चौकी में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी कोतवाल सियाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बालिका सुरक्षा माह जुलाईचलाया जा रहा है। बताया कि बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर जारी हैं जिन पर फोन करते ही पुलिस तुरंत सहायता के लिये मौके पर जा पहुंचेगी। इस दौरान पुलिस के साथ विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम को कालेज के प्रधानाचार्य यूके सिंह व एंटी रोमियो प्रभारी राजीव कुमार, पारुल, प्रिया यादव व वंदना आदि ने भी सम्बोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें