ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीतस्करी के माल के साथ एक युवक व आठ महिला कैरियर गिरफ्तार

तस्करी के माल के साथ एक युवक व आठ महिला कैरियर गिरफ्तार

भारत नेपाल सीमा के बसही बार्डर पर एसएसबी ने भारत से नेपाल ले जाई जा रही 44 बोरी खाद, तंबाकू समेत साइकिलों को बरामद की हैं। टीम ने कार्रवाई के दौरान...

तस्करी के माल के साथ एक युवक व आठ महिला कैरियर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 08 Dec 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

संपूर्णानगर-खीरी।

भारत नेपाल सीमा के बसही बार्डर पर एसएसबी ने भारत से नेपाल ले जाई जा रही 44 बोरी खाद, तंबाकू समेत साइकिलों को बरामद की हैं। टीम ने कार्रवाई के दौरान एक युवक व आठ नेपाली महिला कैरियरों को भी पकड़ा है। कागजी कार्रवाई के बाद सभी को पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी देते हुए 49वीं वाहिनी पीलीभीत की बसही बार्डर पर तैनात एसएसबी कंपनी कमांडर विकसित यादव ने बताया कि भारत से नेपाल आ रही महिलाओं को पिलर संख्या 770 के पास एसएसबी जवानों ने खाद ले जाते समय रोका। प्रपत्र देखने पर उनके पास खाद से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं मिले। जिसके बाद 44 बोरी खाद, 19 साइकिल व आठ महिला कैरियर को बीओपी लाकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने बताया कि भारत से खाद लेकर वह नेपाल जाती हैं जिसके एवज में उन्हें रुपए मिलते हैं। कैरियर का काम करती हैं। इसके अलावा एक भारतीय युवक को भी एसएसबी ने 450 पैकेट तंबाकू के साथ पकड़ा है। बरामद सभी माल का सीजर एक लाख 27 हजार 135 रूपए का बनाकर सभी कैरियरों को भी पलिया कस्टम के सुपुर्द किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें