बांकेगंज-खीरी। एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला ने क्षेत्र मे भ्रमण कर किसानों की समस्या समझी व उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया।
ग्रंट नंबर तीन व बांकेगंज के गुरुद्वारा में एसडीएम गोला अखिलेश यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्या जानी। किसानों ने बताया कि धान बिक्री में उन्हें काफी समस्याएं आई। अब आगे गेहूं की फसल में न आने पाए जिस का ध्यान रखा जाए एवं आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसका निदान किया जाए। दोनों अधिकारियों ने किसानों की समस्या निराकरण करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर क्षेत्र के किसान व इसके अलावा इंस्पेक्टर संजय त्यागी चौकी इंचार्ज एके यादव सहित दर्जनों सरदार मौजूद रहे।