ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीगन्ने का रोग देखने पहुंचे अधिकारी

गन्ने का रोग देखने पहुंचे अधिकारी

चल रहे बरसात के मौसम मे गन्ने मे फैल रहे रेड राट (लाल सड़न) रोग लगने की खबर हिन्दुस्तान में दो दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसका जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर ने संज्ञान...

गन्ने का रोग देखने पहुंचे अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 04 Aug 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

चल रहे बरसात के मौसम मे गन्ने मे फैल रहे रेड राट (लाल सड़न) रोग लगने की खबर हिन्दुस्तान में दो दिन पहले प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसका जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर ने संज्ञान लिया।

क्षेत्रीय चीनी मिल को किसानों के खेतों पर जाकर दवा डालने के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में क्षेत्रीय गन्ना प्रबंधक नीरज उज्जवल ने अपनी टीम के साथ खेत पहुंचकर क्षेत्र के किसानों के गन्ना खेत पर रोगी गन्नों की किसानों को पहचान करवाते हुए उसके लक्षण बताए। साथ ही उसकी रोकथाम की जानकारी देते हुए बताया कि रेड राट से ग्रसित गन्ने को उखड़ा कर गड्ढे में ब्लिचिंग पाउडर डालकर बन्द कर दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें