मैगलगंज में पुलिस कर्मियों की बाइकों के चालान काटे जाने के अगले ही दिन मितौली में इसका असर देखने को मिलने लगा है। एसओ ने इस बाबत गुरूवार से एक पहल शुरू की है। उन्होंने पुलिस कर्मियों की बाइकों की गड़गड़ नम्बर प्लेटों को दुरूस्त करने का अभियान शुरू कर दिया है।
एसपी विजय ढुल ने मंगलवार देर शाम सर्किल के पुलिस थानों व चौकियों का औचक निरीक्षण किया था। एसपी ने सर्किल के नीमगांव व मैगलगंज थाने के अलावा बेहजम चौकी का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण को निकलें एसपी को मितौली थाने गेट पर वाहन चेकिंग होते मिली थी। मैगलगंज थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों की बाइकों की नम्बर प्लेट की खामियों को गम्भीरता से लिया था। मानक के अनुसार नम्बर प्लेट न पाएं जाने पर एसपी ने 3 पुलिस कर्मियों की बाइकों के चालान काटने के निर्देश दिए थे। पुलिस कर्मियों की बाइकों के चालान काटने की खबर फैलते ही महकमें सहित लोगों में हड़कम्प मच गया था। एसपी की इस कार्रवाई का अगले ही दिन मितौली थाना मुख्यालय पर इसका असर दिखा। एसओ अनिल सैनी ने एसपी के निर्देशों पर अमल करते हुए थाना परिसर में खड़ी करीब एक दर्जन बाइकों की नम्बर प्लेटों को दुरूस्त कराया। साथ पुलिस कर्मियों को बाइक की नम्बर प्लेट दुरूस्त रखने और यातायात नियमों का कडाई से पालन के निर्देश दिए।