ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसड़कें खोदने पर पालिका ने बीएसएनएल को दी एक लाख की नोटिस

सड़कें खोदने पर पालिका ने बीएसएनएल को दी एक लाख की नोटिस

नगर पालिका और बीएसएनएल का केर-बेर वाला साथ हो गया है। बीएसएनएल शहर में अपना केबिल डाल रहा है और नगर पालिका की सड़कों की हालत खराब हुई जा रही...

सड़कें खोदने पर पालिका ने बीएसएनएल को दी एक लाख की नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 27 Aug 2018 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका और बीएसएनएल का केर-बेर वाला साथ हो गया है। बीएसएनएल शहर में अपना केबिल डाल रहा है और नगर पालिका की सड़कों की हालत खराब हुई जा रही है। शहर की सड़कों में करीब बीस जगह गड्ढे हो गए हैं। इतना ही नहीं नगर पालिका की शहरपुरा कोठी को जाने वाली मेन पाइप लाइन भी कट गई। इस सबसे नगर पालिका का लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है। अब नगर पालिका बीएसएनएल को क्षतिपूर्ति का नोटिस देने की तैयारी में है।नगर पालिका ने शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए इसी माह काम शुरू कराया था तो बीएसएनएल ने केबिल डालने के लिए सड़कों पर गड्ढे बनाने शुरू कर दिए।

नगर पालिका ने शहर में गड्ढे मुक्त करने के काम को लगभग बीस प्रतिशत पूरा कर लिया है तो बीएसएनएल भी तक करीब बीस गड्ढे बना चुका है। अभी तक बीएसएनएल का काम भी पूरा नहीं हुआ है बीएसएनएल को पूरे शहर में अपना नया केबिल डालना है लेकिन नगर पालिका परेशान हो गई है। इतना नहीं बीएसएनएल की खुदाई में शाहुपुरा कोठी को जलापूर्ति करने वाला मेन पाइप ही कट गया। इससे निकली तेज पानी की धार ने लगभग छह फिट चौड़ा और आठ फिट गहरा गड्ढा बना दिया। इससे शाहपुरा कोठी की चौराहा पानी से लबालब हो गया वहीं दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई। लोगों ने इसकी सूचना दी तो नगर पालिका के कर्मचारी तीन दिन से जुटे रहे लेकिन समस्या इतनी आसान नहीं थी। इस पाइप में ज्वांइट किया जाना संभव नहीं है इसे बदलना पड़ेगा। फिलहाल नगर पालिका ने चारों तरफ ड्रम आदि खड़े करके लोगों को सावधान करने का बोर्ड लगाकर गड्ढे को यूंही छोड़ दिया है। बरसात रुकने पर काफी लंबी पाइप लाइन खोदनी पड़ेगी। जब नगर पालिका ने पूरे शहर की स्थिति पता की तो नगर पालिका की परेशानी बढ़ गई है। नगर पालिका ने अब बीएसएनएल को क्षतिपूर्ति का नोटिस देने की तैयारी में है। लगभग एक लाख का हुआ नुकसान-बीएसएनएल ने अपनी नई केबिल डालने के लिए शहर भर में करीब बीस जगह गड्ढे बना दिए हैं। इसके अलावा शाहपुरा कोठी चौराहे पर पानी सप्लाई की मेन लाइन ही काट दी है।

ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि अकेले पाइप लाइन डालने में ही लगभग तीस हजार का खर्चा आएगा। इसके अलावा गड्ढे भरवाने पड़ेंगे कुल लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। नहीं ली गड्ढा बनाने की अनुमति -नियमत: जब कोई विभाग किसी दूसरे विभाग के क्षेत्र में कोई काम कराता है तो संबंधित विभाग से अनुमति लेता है लेकिन बीएसएनएल ने इस संबंध में कोई अनुमति नहीं ली। अब पूरे नुकसान का स्टीमेट बनाया जा रहा है। स्टीमेट बन जाने के बाद बीएसएनएल को क्षतिपूर्ति का नोटिस दिया जाएगा। अखिलेश त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें