ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीआज से रिलीव होंगे गैर जिला स्थानांतरित शिक्षक

आज से रिलीव होंगे गैर जिला स्थानांतरित शिक्षक

बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों का अन्तर्जनपदीय तबादला होने के बाद अब उनको एक व दो फरवरी को कार्यमुक्त किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है।...

आज से रिलीव होंगे गैर जिला स्थानांतरित शिक्षक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 01 Feb 2021 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर-खीरी।

बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों का अन्तर्जनपदीय तबादला होने के बाद अब उनको एक व दो फरवरी को कार्यमुक्त किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। बताते चलें कि जिले में शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में करीब 1600 शिक्षक जिले में तैनात हुए हैं जिले से करीब 1200 शिक्षकों का तबादला हो गया है। हालांकि विभाग के अधिकारी अभी भी यह स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि जिले से कितने शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। अलबत्ता सोमवार व मंगलवार को इन शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की तैयारी है।

गैर जनपद स्थानांतरित हुए करीब 1200 शिक्षकों को रिलीव करने के लिए दो दिन का समय निर्धारित किया गया है। एक व दो फरवरी को यह शिक्षक रिलीव किए जाएंगे। शिक्षकों को रिलीव करने के लिए बीएसए ने शहर में दो जगहों पर औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया है। इसमें सदर स्कूल में काउंटर लगाकर यहां से रमियाबेहड़,ईसानगर, धौरहरा, बिजुआ, फूलबेहड़, कुंभी, मोहम्मदी, पसगवां व नगर क्षेत्र से स्थानांतरित हुए शिक्षकों को रिलीव किया जाएगा। वहीं प्राथमिक स्कूल महराजनगर से लखीमपुर, नकहा, बेहजम, मितौली, बांकेगंज, पलिया व निघासन ब्लॉक से तबादला हुए शिक्षकों को रिलीव किया जाएगा। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह बीआरसी के कर्मचारियों को बुलाकर अभिलेखों के साथ यहां मौजूद रहें। शिक्षकों को रिलीव करें जिससे उनको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था शुचितापूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाए। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि शिक्षकों का तबादला होने के बाद जिले के तमाम स्कूल ऐसे हैं जो एकल या बंद हो जाएंगे। जिन शिक्षकों के पास स्कूलों का चार्ज है और उनका तबादला हो गया है उन स्कूलों का चार्ज स्कूल के दूसरे शिक्षक या शिक्षक के न होने पर पड़ोस के स्कूल के शिक्षक को हस्तांतरित कराया जाए।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े