अपने नागरिकों को नेपाल ने लेने से किया मना
भारत के विभिन्न शहरों में काम करने आए अपने नागरिकों को नेपाल में वापस घुसने से रोका जा रहा है। बॉर्डर पर तैनात नेपाली अफसरों ने इनको नेपाल सीमा में दाखिल नहीं होने...

भारत के विभिन्न शहरों में काम करने आए अपने नागरिकों को नेपाल में वापस घुसने से रोका जा रहा है। बॉर्डर पर तैनात नेपाली अफसरों ने इनको नेपाल सीमा में दाखिल नहीं होने दिया।
कोरोना महामारी की वजह से ऐसा बताया गया। इन सभी को फिलहाल दीपनगर के कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। सोमवार को प्राइमरी स्कूल दीपनगर में बने कोरेंटाइन सेंटर पर बीस पुरुष, बारह महिलाएं और सात बच्चे लाए गए। ये सभी नेपाल के भजनी व सुक्खड़ के निवासी हैं जो सूबे के इटावा, लखनऊ और मिहीपुरवा से वापस अपने घर जा रहे थे। बॉर्डर के अफसरों ने इनको बिना समुचित जांच देश में प्रवेश देने से मना कर दिया। फिलहाल इनको स्कूल में ग्राम प्रधान शेर सिंह ने भोजन करवाया और डॉ. अरविंद पटेल से सभी की जांच कराकर पर्चा बनवा दिया है। दीपनगर एसएसबी पोस्ट के एसआई मनमोहन सिंह ने नेपाल के अफसरों से संपर्क किया है।
