Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीNational Talent Search Exam for Students to Promote Pure Science Awareness in India

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बच्चे ले सकते हैं हिस्सा

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता।ष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन का आयोज

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बच्चे ले सकते हैं हिस्सा
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 3 Sep 2024 11:19 AM
हमें फॉलो करें

विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय योगदान के बारे में जागरूकता पैदा कर शुद्ध विज्ञान के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए कक्षा 6 से 11 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विज्ञान भारती राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीआरटी) और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन का आयोजन किया जाएगा। कृषक समाज इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट अनंत प्रकाश सरोज के निर्देशन में सुनील कुमार मिश्र ने सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के विषय में जानकारी दी। यह परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी और 12 स्थानीय भाषाओं में आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय विजेताओं के लिए भास्करा छात्रवृत्ति 2000 प्रतिमाह 1 वर्ष के लिए मिलेगी। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 200 प्रति छात्र है। पंजीकरण की अंतिम तिथि सोमवार 15 सितंबर है। बच्चे व्यक्तिगत रूप से या स्कूल के माध्यम से वेबसाइट vvm.org.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें