Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNainital Police Rescues Three Youths from Gunpoint in Bhira Market Chaos

भरे बाजार उत्तराखंड पुलिस ने तानी आरोपियों पर पिस्टल, मची अफरातफरी

Lakhimpur-khiri News - नैनीताल पुलिस के जवानों ने भीरा के बाजार में तीन युवकों को गन प्वाइंट पर बचाया। आरोपी युवकों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकानदार और लोग डर के मारे भागने लगे। पुलिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 21 Aug 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
भरे बाजार उत्तराखंड पुलिस ने तानी आरोपियों पर पिस्टल, मची अफरातफरी

सादा कपड़ों में आए नैनीताल पुलिस के जवानों ने भीरा के भरे बाजार में तीन युवकों को गन प्वाइंट पर लेकर कार में डाल लिया। इस दौरान उत्तराखंड के बेतालघाट गोलीकांड के आरोपी युवकों ने पुलिस से धक्कामुक्की भी की। उत्तराखंड पुलिस के एक्शन से बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग दुकान छोड़कर भागने लगे। कुछ लोगों ने पुलिस की कार का पीछा भी किया। कार को भीरा थाने की ओर जाते देख लोग रुक गए। बुधवार को भीरा के मुख्य बाजार में थार गाड़ी से तीन युवक आए। तीनों एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। युवक अभी दुकानदार से बात ही कर रहे थे कि एक और कार आ गई।

उस पर सरपंच लिखा था। कार से तेज रफ्तार में पैंट-शर्ट पहने लोग उतरे और दुकान में घुस गए। अंदर से तीनों युवकों को बाहर खींच लाए। इस दौरान युवकों ने उनसे धक्का मुक्की की तो एक ने पिस्टल निकाल लिया। यह नजारा देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए। दुकानदारों में भगदड़ मच गई। हालांकि उत्तराखंड पुलिस की टीम के साथ भीरा थाने का एक बावर्दी सिपाही भी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।