Mysterious Death of 40-Year-Old Worker in Forest Family Suspects Murder संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला माली का शव , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMysterious Death of 40-Year-Old Worker in Forest Family Suspects Murder

संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला माली का शव

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के पिपरहिया गांव में एक युवक का शव जंगल में मिला है। परिजनों का कहना है कि यह हत्या है। युवक, परशुराम उर्फ पम्मू, शनिवार को ड्यूटी के लिए गया था और रात भर वापस नहीं आया। पत्नी ने जंगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला माली का शव

गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के पिपरहिया के एक युवक का शव जंगल में पाया गया है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। भीरा वन रेंज की छैरासी बीट के जंगल में बनी पौधशाला में ठेका कर्मी के रूप में माली का कार्य कर रहे कोतवाली गोला क्षेत्र के ग्राम पिपरहिया निवासी 40 वर्षीय परशुराम उर्फ पम्मू शनिवार को शाम चार बजे घर से अपनी बाइक से जंगल ड्यूटी को गया था। जब रात तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। मोबाइल मिलाया तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने से परिजन परेशान हो गए। अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने परशुराम की तलाश शुरू की। मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि पति की तलाश करते हुए जब जंगल पहुंची तो जंगल में मौजूद कर्मियों ने परिवार के लोगों को अंदर जाने नहीं दिया। कुछ देर बाद जंगल के अंदर जाने पर उसके पति परशुराम का शव एक पेड़ की डाल के नीचे दवा पड़ा दिखाई दिया और बाइक कुछ दूरी पर खड़ी थी। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पाण्डेय का कहना है कि परशुराम वाचर के पद पर काम करता था। पेड़ से गिर कर उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।