नगर पालिका का अतिक्रमण अभियान, सड़क से हटाए गए खोखे और बोर्ड
Lakhimpur-khiri News - नगर पालिका प्रशासन ने घंटाघर चौराहे से अस्पताल रोड तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अभियान में अतिक्रमण को हटाते हुए दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि भविष्य में कोई भी...

नगर पालिका प्रशासन ने घंटाघर चौराहे से अस्पताल रोड होते हुए मदन भूषण भंडार तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर किए अतिक्रमण को हटाया गया। इस अभियान में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल किया गया। वहीं अतिक्रमणकारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई। जाम की समस्या को हल करने के लिए नगर पालिका ने अभियान चलाकर अस्पताल रोड पर रोड किनारे लगे खोखों को हटवाया। इस अभियान के दौरान एक दुकानदार से 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। वही पालिका के अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे आगे से सड़क पर कोई भी सामान न रखें। नगर पालिका प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया कि भविष्य में यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नगर पालिका ईओ संजय कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के कारण अस्पताल रोड पर जाम और अव्यवस्था की समस्या बढ़ रही थी, जिसे खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया गया। ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। इस अभियान में नगर पालिका एसएफआई मुरारी लाल, राजस्व निरीक्षक फैज खान, सर्वेयर अमित सोनी और नगर पालिका की टीम शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।