ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसावधान: कोतवाली में घुसा बैठा है डेंगू का मच्छर

सावधान: कोतवाली में घुसा बैठा है डेंगू का मच्छर

स्वास्थ्य महकमे का जिला मलेरिया विभाग इस समय डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित रोगों पर लगाम लागाने को लार्वा चेकिंग अभियान चला रहा है। मलेरिया की टीम को सदर कोतवाली में लगे गमले और कोतवाली के पीछे रखे एक...

सावधान: कोतवाली में घुसा बैठा है डेंगू का मच्छर
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 02 Aug 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य महकमे का जिला मलेरिया विभाग इस समय डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित रोगों पर लगाम लागाने को लार्वा चेकिंग अभियान चला रहा है। मलेरिया की टीम को सदर कोतवाली में लगे गमले और कोतवाली के पीछे रखे एक टायर में लार्वा की सभी स्टेजे मिली है। इसी तरह से वन महकमे के आफिस में भी मलेरिया विभाग की जांच टीम को कई जगहों पर भरे पानी में लार्वा मिला है। टीम ने सभी मिले लार्वा को नष्ट कर दिया। साथ ही दुबारा न पनपने देने को लेकर दोनों विभागों को नोटिस जारी किया है। नर्सिग होम वालों ने टीम को खदेड़ा, हंगामा स्वास्थ्य महकमे की जांच टीम को लोगों की दबगई का शिकार होना पड़ा। नर्सिग होम के मालिक ने टीम को खदेड़कर नर्सिगहोम में जांच कराने से मनाकर दिया। इस मामले पर महमका ने डीएम को मामले की जानकारी दी है। साथ ही इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई भी कराने जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एसके वर्मा ने बताया कि बुधवार को शहर में जांच टीम एक नर्सिगहोम पर लार्वा की जांच करने पहुंची। नर्सिगहोम के मालिक ने टीम को अंदर जाने से रोक दिया। साथ ही जांच कराने से साफ मनाकर दिया। इसको लेकर कुछ देर विवाद भी चला। इस मामले की जानकारी सीएमओ डॉ जावेद अहमद को दी गई है। साथ ही उनके आदेश पर डीएम को भी जानकारी दी गई। साथ इस मामले में नाटिस जारी किया गया। इसके बाद नर्सिगहोम पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। और पेनाल्टी भी वसूली जाएगी। बाक्स स्वास्थ्य महकमे ने 17 को दिया नोटिस स्वास्थ्य महकमे के चल रहे जांच अभियान में मलेरिया विभाग की टीम को कई जगहों पर लार्वा मिला है। टीम ने इस लार्वा को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही दुबारा लार्वा न पनपने देने को लेकर 17 लोगों को नोटिस भी जारी किया है। जल्द ही नोटिस दी जानें वाली जगहों का दुबारा टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें