
अवकाश प्राप्त शिक्षकों की बैठक में उठे मुद्दे
संक्षेप: Lakhimpur-khiri News - गोला में उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक बैठक हुई, जिसमें 60 से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में नेशनल वेतन वृद्धि और पेंशन समस्याओं पर चर्चा हुई। परिषद...
गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पौराणिक शिव मंदिर के समीप नीलकंठ मैदान में उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद शाखा गोला की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक शिवदयाल पांडेय ने की और संयोजन का कार्य बाबूराम वर्मा ने किया। बैठक में कुम्भी गोला ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों के अलावा मितौली, बांकेगंज, बिजुआ और कुम्भी क्षेत्रों से भी सेवानिवृत्त शिक्षक बड़ी संख्या में पहुंचे। उपस्थिति 60 से अधिक रही, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना। बैठक में मुख्य रूप से नेशनल वेतन वृद्धि और पेंशन संबंधी समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। परिषद ने कहा कि जिन पेंशनधारकों के आवेदन दस्तावेज नहीं, बताकर निरस्त कर दिए गए हैं, उनके समाधान को प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र संवाद स्थापित किया जाएगा।
साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि जिन शिक्षकों ने अब तक नेशनल वेतन वृद्धि के लिए आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा नहीं किया है, वे तत्काल आवेदन करें ताकि समय से लाभ मिल सके। यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन पेंशनधारकों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करना है, वे 20 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रपत्र जमा कर दें, अन्यथा पेंशन वितरण में बाधा आ सकती है। वरिष्ठ शिक्षकों रामप्रकाश मिश्र, अशोक कुमार, बैजनाथ अग्निहोत्री और रमाशंकर कटियार ने भी अपने विचार रखे। कटियार ने नेशनल वेतन वृद्धि के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि परिषद को अधिकारियों से मिलकर ठोस समाधान निकालना होगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




