ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीखातों में पैसा, बिना यूनीफार्म स्कूल पहुंच रहे बच्चे

खातों में पैसा, बिना यूनीफार्म स्कूल पहुंच रहे बच्चे

बीते सालों में सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर ड्रेस, जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराने के लिए सरकार स्कूलों के अध्यापकों के...

खातों में पैसा, बिना यूनीफार्म स्कूल पहुंच रहे बच्चे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 27 Dec 2021 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

भानपुर-खीरी।

बीते सालों में सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर ड्रेस, जूता-मोजा आदि उपलब्ध कराने के लिए सरकार स्कूलों के अध्यापकों के माध्यम से बच्चों को उपर्युक्त वस्तुएं उपलब्ध कराती थी। लेकिन लगातार कमीशनखोरी की शिकायतों पर प्रशासन ने उसके नियमों में बदलाव करके उन बच्चों के ड्रेस व जूते आदि पर खर्च होने वाली रकम को अभिभावकों के खातों में सीधे भेजने की योजना बनाई, जिससे कमीशनखोरी पर लगाम लग सके। इस सत्र से लागू भी कर दिया गया। लेकिन स्कूलों के बच्चों को ड्रेस, स्वेटर, जूता और मोजा में कमीशनखोरी खत्म करने की सरकार की यह पहल सफल होती नजर नहीं आ रही है। पूरे बिजुआ ब्लॉक में कुल पंजीकृत बच्चों की अड़तीस हजार के करीब है जिसमें पहली बार में 18 हजार के लगभग बच्चों के लिए उनके अभिभावकों के खातों में पैसा भेज दिया गया है लेकिन एक चौथाई से भी कम बच्चों के पास न तो नई ड्रेस है, न स्वेटर और जूते ऐसे में सरकार की नई योजना फेल होती नजर आ रही है। जानकारी देते हुए खंड शिक्षाधिकारी शोभनाथ यादव ने बताया कि अधिकतर अभिभावकों के खाते से आधार लिंक ना होने के कारण दिक्कतें हो रही हैं। वहीं लगातार अभिभावकों को ड्रेस जूता स्वेटर आदि खरीदने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। समस्याएं जल्द दूर हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें