ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीक्वारंटीन सेंटर पर विधायक ने भोजन की गुणवत्ता की जांच

क्वारंटीन सेंटर पर विधायक ने भोजन की गुणवत्ता की जांच

कस्बे के यूडीसीए स्कूल में सोमवार को हरियाणा से आए 74 लोगों को क्वारंटीन किया गया। गुणवत्तापरक इस केंद्र पर भोजन न मिलने की शिकायत पर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल का निरीक्षण...

क्वारंटीन सेंटर पर  विधायक ने भोजन की गुणवत्ता की जांच
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 29 Apr 2020 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के यूडीसीए स्कूल में सोमवार को हरियाणा से आए 74 लोगों को क्वारंटीन किया गया। गुणवत्तापरक इस केंद्र पर भोजन न मिलने की शिकायत पर विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल का निरीक्षण किया।

वहां मौजूद लोगों की समस्याएं सुनीं और वहां बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उनके साथ एसडीएम स्वाति शुक्ला, सीओ प्रदीप यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि शासन की ओर से तहसील में और नगर पालिका में सामुदायिक रसोई संचालित है लेकिन अभी तक यहां इस प्रकार की रसोई संचालित नहीं हो रही है। ईओ डीके मिश्रा ने भी नपाप में सामुदायिक रसोई संचालित होने की बात नकारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें