ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीविधायक और एसपी ने सुनी शिव पुराण की कथा

विधायक और एसपी ने सुनी शिव पुराण की कथा

टेढे़नाथ मंदिर पर चल रही शिव पुराण कथा के तीसरे दिन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह और चौथे दिन एसपी रामलाल वर्मा ने मंदिर पर पहुंच कथा व्यास रामविलास वेदांती से आशीर्वाद...

विधायक और एसपी ने सुनी शिव पुराण की कथा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 19 May 2018 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

टेढे़नाथ मंदिर पर चल रही शिव पुराण कथा के तीसरे दिन विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह और चौथे दिन एसपी रामलाल वर्मा ने मंदिर पर पहुंच कथा व्यास रामविलास वेदांती से आशीर्वाद लिया।

टेढ़ेनाथ मंदिर धाम पर कथा प्रवचन करते हुए अयोध्या से पधारे कथा व्यास रामविलास वेदांती ने शिव कथा सुनाई। उन्होंने माता सती के तपस्या के बाद शिव को प्राप्त कर कठोर पूजा अनुष्ठान किया था और संसार को सुख समृद्ध की प्राप्ति हो इसके लिए उन्होंने ब्रम्हा विष्णू जी का भी वर्णन किया। उन्होंने भगवान शंकर जी द्वारा प्रभु श्रीराम की स्तुति की कथा भी सुनाई और माता सती की करम की भूमिका भी बताई।

कथा प्रवचन के मौके पर शिव पुराण कथा के मुख्य यजमान डॉ. विजय पाठक, उनकी पत्नी अनुराधा पाठक, विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह, एसपी रामलाल वर्मा, पूर्व एमएलसी जेएस प्रसाद, डीके गुप्ता, अतुल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, रमाकांत द्विवेदी, भुर्रे सिंह चौहान, गोविंद गुप्ता, पंकज मिश्र, राकेश सिंह, परमिन्दर सिंह, कुलदीप वर्मा, आदित्य पाठक समेत तमाम श्रोतागण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें