Mission Shakti Campaign Police Raises Awareness for Women s Safety and Empowerment एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMission Shakti Campaign Police Raises Awareness for Women s Safety and Empowerment

एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक

Lakhimpur-khiri News - महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने विद्यालय से लौट रही बालिकाओं को सुरक्षा की जानकारी दी। हेल्पलाइन नंबर और पाक्सो एक्ट, साइबर अपराध,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 8 Oct 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक

महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया। टीम ने विद्यालय से घर लौट रही बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और उन्हें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। मिशन शक्ति अभियान में पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक अपूर्वा शर्मा, बबीता पटवा, अंजली, ज्योति, आरती राघव व सिपाही अनुज यादव ने बालिकाओं को छेड़छाड़ से बचाव के उपाय बताते हुए हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 102, 108, 1076, 1098, 1930 और 101 की विस्तृत जानकारी दी।

टीम ने बताया कि इन नंबरों के माध्यम से बालिकाएं किसी भी आपात स्थिति या परेशानी में तुरंत मदद प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही उन्हें पाक्सो एक्ट, साइबर अपराध, मोबाइल गेम्स की लत, फर्जी कॉल, लॉटरी ठगी, सोशल मीडिया फ्रॉड और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।