छह डिग्री पहुंचा पारा, सर्द हवाओं से बढ़ी कंपकंपी
पिछले एक सप्ताह से तराई के खीरी जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को दोपहर बाद तक घना कोहरा छाया रहा। सर्द...
लखीमपुर-खीरी।
पिछले एक सप्ताह से तराई के खीरी जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को दोपहर बाद तक घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं से पारा लुढ़ककर छह डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर तीन बजे के बाद हल्की धूप निकली लेकिन कुछ देर बाद ही कोहरा की चादर फिर तन गई इससे सर्दी और बढ़ गई। मौसम के जानकारों का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है इससे अभी कुछ दिनों तक सर्दी इसी तरह से पड़ेगी। इसलिए सर्दी से बचाव करते रहें।
रविवार को सुबह से घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की चादर दोपहर तक तनी रही। इस बीच चल रही सर्द हवाओं से गलन बढ़ गई। पारा भी गिर गया। रविवार को अधिकतम पारा 18 डिग्री वहीं न्यूनतम पारा छह डिग्री पर पहुंच गया। सर्द हवाएं 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती रही। बताते चलें कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच चल रही सर्द हवाओं से तराई में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पिछले करीब 10 दिनों से सर्दी लगातार बढ़ती ही जा रही है। मौसम के जानकारों का कहना है कि सर्दी इसी तरह से अभी कुछ दिनों तक और पड़ेगी। इसलिए सर्दी से बचाव करते रहें। जब भी घरों से बाहर निकलें तो गर्म कपड़े जरूर पहनें नहीं तो बीमार हो सकते हैं।
