ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीग्रामीणों ने हिंदू समाज पार्टी के साथ दिया डीएम को ज्ञापन

ग्रामीणों ने हिंदू समाज पार्टी के साथ दिया डीएम को ज्ञापन

विकास क्षेत्र फूलबेहड़ के ग्राम अग्गर खुर्द में होली की धमहर उत्सव के स्थान पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को हिंदू समाज पार्टी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन...

ग्रामीणों ने हिंदू समाज पार्टी के साथ दिया डीएम को ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 11 Sep 2018 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास क्षेत्र फूलबेहड़ के ग्राम अग्गर खुर्द में होली की धमहर उत्सव के स्थान पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को हिंदू समाज पार्टी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।ग्राम अग्गर खुर्द के ग्रामीणों ने हिंदू समाज पार्टी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन देकर बताया है कि गांव के मेनरोड के उत्तर में एक खाली जगह है जहां हिंदू समाज सैकड़ों वर्षों से होलिका की धमहर का उत्सव करता है। इसी जगह पर पहुंचने वाले मार्ग पर श्रीराम के घर के पीछे मार्ग के बीचो बीच कुछ लोगों जबरन कच्चा चबूतरा बना दिया है और धमहर उत्सव मार्ग को बंद करने के लिए पक्का चबूतरा बनाना चाहते हैं। ग्रामीणों ने डीएम को बताया है कि इससे गांव का सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बन गई है। ज्ञापन देने वालों में हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, श्रीराम, राजकिशोर, अरुण कुमार, योगेश कुमार, अवनीश कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रमोद राजपूत, श्रवणकुमार और सेवक राम सहित तमाम ग्रामीण शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें