ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीकस्तूरबा विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया मीना का जन्म दिवस

कस्तूरबा विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया मीना का जन्म दिवस

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों के साथ मीना का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ...

कस्तूरबा विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया मीना का जन्म दिवस
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 26 Sep 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पलियाकलां-खीरी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षकों ने बच्चों के साथ मीना का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान मौजूद छात्राओं को शिक्षा का महत्व व समाज की कुरीतियों के बावत मीना की कहानियां का मंचन कर महत्वपूर्ण जानकारियां दीं गईं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डन ललित कुमारी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ व बच्चों के साथ मीना का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्राओं को शिक्षा का महत्व व समाज की कुरीतियों को मिटाने की सीख देने वाली मीना की कहानियों का मंचन मीना मंच के माध्यम से छात्राओं ने प्रस्तुत किया। मीना मंच कि सुगमकर्ता रोली वर्मा ने छात्राओं को मीना के बाबत जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं ने केक काटा साथ ही मीना के विभिन्न चरित्रों के मुखौटे लगाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान मीना अध्यक्ष, पावर एंजिल, अभिलाषा देवी, रोली वर्मा, रुचि चतुर्वेदी, शिक्षक हरि प्रकाश यादव व लेखाकार संदीप गौतम सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें