ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसीएचसी में लगा मेला, मरीजों को दी गई दवाएं

सीएचसी में लगा मेला, मरीजों को दी गई दवाएं

गोला में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेला लगाकर 730 मरीजों को दवाइयां दी...

सीएचसी में लगा मेला, मरीजों को दी गई दवाएं
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 25 Sep 2018 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

गोला में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेला लगाकर 730 मरीजों को दवाइयां दी गईं। सोमवार को स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत सीएचसी में केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा स्वास्थ्य मेला लगाया गया था। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी वरुण अग्रवाल ने फीता काटकर किया। मेले में दस स्टाल लगाए गए थे। जहां पर परिवार कल्याण के स्टाल, आयुर्वेदिक स्टाल, होम्योपैथी स्टाल, आरएनटीसीपी के स्टाल, अर्ष काउंसलिंग के स्टाल, टीकाकरण का स्टाल समेत दस स्टाल लगे थे। जहां अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसडी गोस्वामी, डॉ. कमलेश नारायण, डॉ. सुशील कुमार आदी, अजय कुमार वर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, दीपक मिश्रा, गौरव श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद वर्मा समेत कई पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। 730 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें दवाइयां दी गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें