मौलाना अबुल कलाम का जन्मदिवस मनाया
युवराज दत्त महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग ने भारत के महान शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में...

लखीमपुर। युवराज दत्त महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग ने भारत के महान शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। आयोजित विचारगोष्ठी में मनमीत, ज्योति, शिवम, मंजेश व पल्लवी ने अबुल कलाम के जीवन चरित्र व उनके शिक्षा संबंधी विचारों को प्रस्तुत किया। डॉ. मनोज मिश्रा ने मौलाना अबुल कलाम के शिक्षा के शिक्षा संबंधी विचारो के व्यवहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने शिक्षा और समाज के अंतःसंबंधों के बारे में छात्रों से विमर्श किया। प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने शिक्षा के विविध आयामों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षा की बढ़ती समसामयिक भूमिका को रेखांकित किया। संचालन छात्राध्यापक प्रमोद व फातिमा ने किया
