Mastermind of 3 89 Lakh Heist Arrested in Lakhimpur After Police Encounter मुठभेड़ में 3.89 लाख की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMastermind of 3 89 Lakh Heist Arrested in Lakhimpur After Police Encounter

मुठभेड़ में 3.89 लाख की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एनएच 730 पर 3.89 लाख की लूट के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बदमाश के पैर में गोली लगी और उसके पास से 65,000 रुपये व एक तमंचा बरामद हुआ। बदमाश मुन्ना लूट के बाद फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में 3.89 लाख की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

लखीमपुर। एनएच 730 पर हुई 3.89 लाख की लूट के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। बदमाश के पास से लूट के 65 हजार रुपये व तमंचा बरामद हुए हैं। दुबग्गा मंडी लखनऊ के अदरक व्यापारी हर्षित राय का मुनीम मो. अर्शलान 26 दिसंबर को राजापुर मंडी लखीमपुर वसूली करने आया था। मुनीम ने राजापुर मंडी के दो व्यापारियों से 3.89 लाख रुपये वसूले और पैसे लेकर ऑटो से एलआरपी चौराहा जा रहा था। तभी उसको पहले से खड़े मारुति वैन सवार पांच बदमाशों ने रोक लिया और नकदी भरा बैग लूट लिया। मुनीम से तीन लाख 89 हजार बदमाश लूटकर ले गए। शनिवार की सुबह पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के 2,72,700 रुपये बरामद हुए। घटना का मुख्य आरोपी व सरहना हनी उर्फ मुन्ना फरार था। रविवार की अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे मुन्ना की लोकेशन सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़ियाखेड़ा के पास मानपुर जाने वाले रास्ते पर मिली। सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया कि लोकेशन पाकर शहर कोतवाल अम्बर सिंह एलआरपी चौकी इंचार्ज, राजापुर चौकी इंचार्ज समेत अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बदमाश मुन्ना की घेराबंदी की। शहर कोतवाल अम्बर सिंह ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद एक गोली बदमाश के पैर पर लगी और वह जख्मी हो गया। उसे घेर कर पकड़ लिया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बदमाश के पास से लूट के 65000 रुपये, मुनीम के कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं। बदमाश के पास से एक तमंचा खोखा कारतूस व जिंदा कारतूस भी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।