Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMass Tree Plantation Drive in Kheri 9 675 Million Trees to be Planted Under One Tree in the Name of Mother Theme
धरती का होगा श्रृंगार, आज रोपे जाएंगे 96 लाख 75 हजार 100 पौधे

धरती का होगा श्रृंगार, आज रोपे जाएंगे 96 लाख 75 हजार 100 पौधे

संक्षेप: Lakhimpur-khiri News - बुधवार को खीरी में 'एक पेड़ मां के नाम' थीम के तहत 96,75,100 पौधे रोपे जाएंगे। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में सभी अधिकारियों ने पौधरोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। इस अभियान में...

Wed, 9 July 2025 12:55 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरी
share Share
Follow Us on

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘एक पेड़ मां के नाम के थीम पर बुधवार को खीरी में 96,75,100 पौधे रोपे जाएंगे। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधरोपण के उद्देश्य से मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जनपदीय नोडल अधिकारी एवं सचिव वित्त विभाग मिनिस्ती एस ने की। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। डीएफओ संजय विश्वाल ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा जनपद को 96.75 लाख पौधों का लक्ष्य दिया गया है, जो एक ही दिन यानी नौ जुलाई को रोपित किए जाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने बताया कि गड्ढा खुदाई, नर्सरी की तैयारी, पौध आपूर्ति, प्रजाति चयन, कंट्रोल व वार रूम की स्थापना, मॉनिटरिंग सिस्टम समेत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नोडल ने विभागवार अफसरों से एक-एक कर पौधरोपण अभियान के संबंध में तैयारियां जानी। इसमे सभी की सहभागिता जरूरी है। सभी को प्रयास करना होगा। एक पेड़ मां के नाम थीम पर आयोजित महा अभियान से जन-जन को जोड़ने की आवश्यकता है। जनपदीय अधिकारी लीडरशिप लेकर सुबह से शाम तक अलर्ट रहकर पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा कराएं। अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। पौधा लगाना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही उसका संरक्षण आवश्यक है। प्रत्येक वृक्षारोपण स्थल का जियो टैग किया जाए। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक कुमार, डीएफओ (दक्षिणी) संजय विश्वल, डीएफओ (उत्तरी) सौरीश सहाय, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। पौधारोपण अभियान में शामिल होंगे गो सेवा आयोग के अध्यक्ष बुधवार को जिले में आयोजित पौधारोपण अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में शासन से नामित गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता शामिल होंगे। जनपदीय नोडल अधिकारी सचिव वित्त विभाग मिनिस्ती एस सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, डीएम,एसपी, सीडीओ व जनसामान्य शामिल होकर न केवल पौधारोपण करेंगे, बल्कि अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करेंगे।