ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीआग से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत

आग से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत

मैलानी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में एक महिला आग से जलकर गंभीर हो गई जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़...

आग से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 12 Jul 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मैलानी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में एक महिला आग से जलकर गंभीर हो गई जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

थाना क्षेत्र के ग्रंट नंबर 3 बंगाली कॉलोनी में नाथू मंडल की पत्नी ललिता मंडल (30) ने अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। ग्रामीणों का कहना है कि नाथू मंडल ने गांव के बाहर मकान बनाया है वहां वह साथ रहता था। उसके परिवार वाले गांव में रहते हैं। नाथू मंडल का कहना है कि वह धान रोपने गया था। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। ग्रामीणों का कहना है कि घर से धुआं और चीख सुनाई दी। लोग दौड़ कर वहां पहुंचे तो देखा कि ललिता के कपड़े जल रहे थे। ग्रामीणों ने मशक्कत कर किसी तरह आग बुझाई तब तक ललिता काफी जल चुकी थी। सूचना नाथू मंडल को दी गई। नाथू मंडल घर पहुंचे और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से ललिता को गोला सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ललिता की मौत हो गई। नाथू मंडल ने बताया कि उसका विवाह 1 माह पहले जून में ही जिला पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के चंदिया हजारा गांव की ललिता से हुआ था। ललिता के मायके वालों को सूचना दी गई। वह सभी जिला अस्पताल पहुंच गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े