ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीएसएमसी की बैठक में उठे कई मुद्दे

एसएमसी की बैठक में उठे कई मुद्दे

प्राथमिक विद्यालय मूसादेई में हुई विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में कई मुद्दें सामने आएं। सदस्यों ने मुद्दों पर चर्चा करते हुए इनके निस्तारण पर जोर...

एसएमसी की बैठक में उठे कई मुद्दे
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 05 Jul 2019 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

प्राथमिक विद्यालय मूसादेई में हुई विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में कई मुद्दें सामने आएं। सदस्यों ने मुद्दों पर चर्चा करते हुए इनके निस्तारण पर जोर दिया। मितौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मूसादेई में आयोजित स्कूल प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों ने कई मुद्दें उठाएं। सन्नों देवी ने स्कूल में बिजली, पंखें आदि की व्यवस्था किए जानें की मांग की। बच्चों के नामांकन व ठहराव पर जोर देते हुए गांव से स्कूल तक खडंजा व सीसी रोड बनवाने की मांग उठी। बच्चों को समय से स्कूल भेजने, साफ सफाई व वृक्षारोपण कराए जाने पर चर्चा हुुई। सुदामा देवी ने अधिक गरीब बच्चों के पढने के लिए एक सोलर लाइट की व्यवस्था किए जाने की मांग की। प्रधानाध्यापिका किरन देवी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह भी अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। समय से और नियमित स्कूल भेजने के साथ उनके लिए समय निकालें। प्रधानाध्यापिका किरन देवी, एम ट्रस्ट व क्राई नई दिल्ली के सहयोग से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सोबरन, पिंकी, संतराम सहित काफी लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें