विधायक व उनके परिजनों के मकानों पर भी लगे लाल निशान
Lakhimpur-khiri News - छोटी काशी कॉरिडोर में प्रशासन ने विधायक अमन गिरि के पैतृक मकान पर लाल निशान लगा दिए हैं। यह कार्रवाई वीआईपी रोड के चौड़ीकरण के लिए की जा रही है। जिला पंचायत और नगर पालिका की दुकानों के साथ कई...

छोटी काशी कॉरिडोर में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम हो गया। प्रशासन ने नाप-जोख के बाद गोला से भाजपा विधायक अमन गिरि के पैतृक मकान और उनके परिवार के भवनों पर भी लाल निशान लगा दिए। यह अभियान वीआईपी रोड के छह से आठ मीटर तक के चौड़ीकरण के लिए चलाया गया है। छोटी काशी कॉरिडोर में जिला पंचायत की 13, नगर पालिका की सात दुकानें, कई धर्मशालाएं व चार मकानों को ध्वस्त करने के बाद शुक्रवार को प्रक्रिया आगे बढ़ गई। शुक्रवार को एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता समेत विभाग के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में नीलकंठ मैदान की तरफ से आने वाले रास्ते को चौड़ा करने के लिए मंदिर के दक्षिण तरफ वीआईपी गेट (निकास द्वार) के पास से पैमाइश कराई गई और उसकी जद में आ रहे मकानों पर लाल निशान लग गए। इसमें विधायक अमन गिरि, उनके ताऊ जनार्दन गिरि, चाचा धर्मेंद्र गिरि उर्फ मोंटी, चाचा अजय गिरि उर्फ सपल्लू, सुनील दत्त गिरि और कई अन्य के मकान पर प्रशासन ने लाल निशान लगाए हैं। जिन पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है। हर रोज छोटी काशी कॉरिडोर को लेकर ध्वस्तीकरण का अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। अधिकारी बराबर अभियान पर नजर बनाए हैं। कुछ ठिकानों को आवागमन ठप हो जाने के बाद रात के समय तोड़ा जा रहा है। जिससे कोई दुर्घटना ना हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।