नौ नवंबर से शुरू होगा स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट
Lakhimpur-khiri News - कस्बे में हर वर्ष होने वाला महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट 9 नवंबर से शुरू होगा। यह 16 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 21 टीमें और 250 खिलाड़ी शामिल होंगे। विजेता को 51 हजार और उपविजेता को...

कस्बे में दशहरा मेला के साथ हर वर्ष होने वाला महारानी सुरथ कुमारी पब्लिक स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट नौ नवंबर से शुरू होगा। यह 16 नवंबर तक राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कालेज के खेल मैदान पर होगा। टूर्नामेंट कमेटी के महामंत्री शिखर तिवारी और कार्यवाहक महामंत्री जोगेंद्र शाक्य ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में 21 टीमें और करीब 250 खिलाड़ी व उनके कोच शामिल होंगे। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज, फैजाबाद हास्टल, बनारस हास्टल, बरेली हास्टल, यूपी पुलिस, फाल्कन एफसी, सहारा स्टेट लखनऊ, गोरखपुर रेलवे, बहराइच, नानपारा समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों की 25 से ज्यादा टीमों को खेलने का निमंत्रण भेजा गया है।
विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता को 31 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा ट्रॉफी, ट्रैक सूट और हर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




