ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीLoksabha election 2019 : धौरहरा में 6 मई को पड़ेंगे वोट, जानिए इस सीट की कुंडली

Loksabha election 2019 : धौरहरा में 6 मई को पड़ेंगे वोट, जानिए इस सीट की कुंडली

धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान होगा। यूपी की सीटों में धौरहरा भी एक ऐसी सीट है, जहां भाजपा, गठबंधन के अलावा कांग्रेस भी बेहद मजबूती के साथ लड़ रही है। 2014 के चुनाव में यह सीट भाजपा के...

Loksabha election 2019 : धौरहरा में 6 मई को पड़ेंगे वोट, जानिए इस सीट की कुंडली
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 05 May 2019 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को मतदान होगा। यूपी की सीटों में धौरहरा भी एक ऐसी सीट है, जहां भाजपा, गठबंधन के अलावा कांग्रेस भी बेहद मजबूती के साथ लड़ रही है। 2014 के चुनाव में यह सीट भाजपा के पास थी। इस बार कांग्रेस यहां वापसी की उम्मीद कर रही है और गठबंधन भी इस सीट पर अपना खाता खोलने को बेताब है। धौरहरा लोकसभा सीट पर आठ उम्मीदवार  हैं। इनमें अरशद इलियास सिद्दीकी बहुजन समाज पार्टी से, कुंवर जितिन प्रसाद  कांग्रेस से,रेखा वर्मा  भाजपा से, अनिल कुमार राजवंशी  बहुजन अवाम पार्टी, बलजीत कौर  हिंदुस्तान निर्माण दल, मलखान सिंह राजपूत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया, मुकेष कुमार शिवसेना, रीतू वर्मा  निर्दलीय मैदान में हैं।

  • कुल मतदाता-16 लाख 44 हजार 156  (1644156)
  • पुरुष मतदाता -8 लाख 84 हजार 143 (884143)
  • महिला मतदाता - 7 लाख 59 हजार 918 (759918)
  • थर्ड जेंडर- 95
  • कुल बूथ-1911
  • कुल मतदान केंद्र-1279

2014 के चुनाव नतीजे

  • रेखा वर्मा-(भाजपा)-360357
  • दाऊद अहमद (बसपा)-234682
  • आनंद भदौरिया (सपा)-234032
  • कुंवर जितिन प्रसाद (कांग्रेस)- 170994
  • कुल वोट पड़े थे 1060271
  • जीत का अन्तर-भाजपा बसपा के बीच 125675
  • मतदान प्रतिशत-68.05
  • बीजेपी की विजयी रेखा वर्मा को कुल पड़े वोटों का 33.98 फीसदी वोट मिले।
  • बसपा को 22.13 फीसदी
  • समाजवादी पार्टी को 22.07 फीसदी
  • कांग्रेस को 16.12 फीसदी

जानिए अपने उम्मीदवारों को

  • रेखा वर्मा (भाजपा)
  • शैक्षिक योग्यता- इंटर
  • चल सम्पति- 11432988.10 रुपये
  • अचल संपत्ति- 13302500.00 रुपये 
  • देनदारी- 7095916.30 रुपये
  • कुंवर जितिन प्रसाद-(कांग्रेस)
  • शैक्षिक योग्यता-बीकॉम, एमबीए
  • चल सम्पति-41431402.87 रुपये
  • अचल संपत्ति-62264800 रुपये
  • देनदारी-कोई नहीं
  • अरशद इलियास सिद्दीकी- बहुजन समाज पार्टी
  • शैक्षिक योग्यता- 1971 में शिया इंटर कालेज जौनपुर में दाखिला लिया
  • चल सम्पति-333581982 रुपये
  • अचल संपत्ति- 54608537 रुपये
  • देनदारी- 176677024 रुपये
  • मलखान सिंह प्रसपा
  • शैक्षिक योग्यता- कक्षा सात
  • चल सम्पति- 5 लाख रुपये
  • अचल संपत्ति- एक करोड़ रुपये
  • देनदारी- कोई नहीं 
  • मुकदमों का ब्योरा

रेखा वर्मा भाजपा 

  • लखनऊ में धरना प्रदर्षन का मुकदमा, अंतिम रिपोर्ट दाखिल
  • 2014 में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में दो मुकदमे
  • अरशद इलियास सिद्दीकी बसपा पर
  • महाराष्ट्र में अलग अलग थानों में चार आपराधिक मुकदमंे
  • लखनऊ, दिल्ली व हरदोई में एक एक मुकदमा
  • 28 खीरी लोकसभा सीट से वीआईपी उम्मीदवार
  • 1- कुंवर जितिन प्रसाद
  • 2- पूर्व दस्यु मलखान सिंह
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें