ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीLoksabha election Live update : पहले मतदान, फिर कराया मुंडन

Loksabha election Live update : पहले मतदान, फिर कराया मुंडन

तेज धूप और चढ़ते पारे ने भी इस बार मतदाताओं का वोट डालने का जोश कम नहीं कर पाया। बेटे के मुड़न से जरूरी पहले मतादान को तरजीब देकर अपना फर्ज सैधरी गांव के एक पिता के साथ गांव वालों ने भी निभाया...

Loksabha election Live update : पहले मतदान, फिर कराया मुंडन
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 29 Apr 2019 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज धूप और चढ़ते पारे ने भी इस बार मतदाताओं का वोट डालने का जोश कम नहीं कर पाया। बेटे के मुड़न से जरूरी पहले मतादान को तरजीब देकर अपना फर्ज सैधरी गांव के एक पिता के साथ गांव वालों ने भी निभाया है। सोमवार को सैधरी में रहने वाले रामसरे के बेटे सुभाष का मुंडन होना था। इसकी सभी तैयारी भी पूरी कर गांव का ट्रैक्टर ट्राली भी तैयार कर लिया गया। लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने और मुड़न को कन्नपुर कैमा जाने से पहले सभी लोगों ने पहले मतदान करने का निर्णय लिया और पहले वोट डाले। इस दौरान काफी समय भी हो गया। इसके बाद भी वोट डालने की चमक के साथ चेहरे पर खुशी झलकाते हुए भरी दोपहर में मुड़न कराने रामासरे गांव की महिलाओं के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ मुंडन कराने निकले।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें