ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीरुकमणि विवाह का प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

रुकमणि विवाह का प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कथाव्यास ने उद्धव गोपी संवाद, कंशवध, रुकमणी विवाह के प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर...

रुकमणि विवाह का प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 27 Sep 2019 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कथाव्यास ने उद्धव गोपी संवाद, कंशवध, रुकमणी विवाह के प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल के आवास पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रही है। छठे दिन राधा माधव पीठाधीश्वर बाल व्यास रोहितानन्द जी महाराज ने उद्धव गोपी संवाद, कंशवध और रुकमणी विवाह का मार्मिक वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कथाव्यास ने कहा कि मानव जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, पर प्रत्येक परिस्थितियों में सामान्य रूप से जीवन व्यतीत करना चाहिए। सुख दुख अस्थायी होते हैं।

उन्होंने कहा कि चिर आनन्द भगवान की भक्ति से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जो भक्त भगवान के प्रति समर्पित होते हैं उनकी भगवान स्वयं चिंता करते हैं। भक्तों का जीवन सदैव सुखमय रहता है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, अरविंद पांडेय, वरुण अग्रवाल, पियूष कुमार, केबीएन तिवारी, राजीव पटेल, रामचन्द्र सोनी, केशव अग्रवाल, सुरेश रस्तोगी, उमाकांत राजपूत, मिश्रीलाल गुप्ता, रामचन्द्र रस्तोगी, सुभाष गुप्ता, विनोद गुप्ता, पंडित बृजेश तिवारी, विवेक पांडेय, शिवम सिंह, आकाश शर्मा, सुभाष अग्निहोत्री, नरेन्द्र शुक्ला, प्रमोद गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, विपिन तिवारी, रामेन्द्र सिंह यादव, राजेश गुप्ता, शिवदयाल, नागेन्द्र वर्मा, महेन्द्र वर्मा, सुभाष अग्रवाल, आनन्द प्रकाश शुक्ला, श्रीराम वाजपेई समेत तमाम भक्तगण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें