लायंस क्लब ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में लायंस क्लब ने गरीबों और असहायों को ठण्ड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए। क्लब के अध्यक्ष डॉ आशुतोष गुप्ता और अन्य सदस्यों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सरकारी अस्पताल जैसे सार्वजनिक...

गोला गोकर्णनाथ। लायंस क्लब द्वारा गरीबों असहायों को ठण्ड से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर जाकर कंबल वितरित किए गए। लायंस क्लब द्वारा पिछले कई सालों से जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए जाते हैं। रविवार को क्लब के अध्यक्ष डॉ आशुतोष गुप्ता, सचिन कपिल पुरवार, नीरज गुप्ता कोषाध्यक्ष और तराई क्षेत्र के एरिया लीडर राजेश पांडे के द्वारा तमाम जरूरतमंदों लोगों को रेलवे स्टेशन, सदर चौराहा, बस अड्डा, सरकारी अस्पताल, लखीमपुर रोड पर संजीवनी हास्पिटल सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर अतुल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल ,मनोज शुक्ला, ललित विश्वास, डॉ अभिषेक मेहरोत्रा, राहुल गुप्ता, सिमर सिंह, रणजीत सिंह, विमल गुप्ता, शशि कांत गुप्ता, समर्पित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।