Leopard Threatens Tourism at Indira Wildlife Park Closure Extended वन विभाग के टूरिज्म सेंटर पर तेंदुओं की वजह से लटका ताला, सैलानी मायूस, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLeopard Threatens Tourism at Indira Wildlife Park Closure Extended

वन विभाग के टूरिज्म सेंटर पर तेंदुओं की वजह से लटका ताला, सैलानी मायूस

Lakhimpur-khiri News - खीरी जिले के इंदिरा वन मनोरंजन पार्क में तेंदुए की मौजूदगी के कारण पर्यटन केंद्र बंद है। पिछले सवा साल से बंद पार्क को नए साल पर खोलने की योजना थी, लेकिन विशेषज्ञों की सलाह पर इसे फिर से बंद रखने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 29 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग के टूरिज्म सेंटर पर तेंदुओं की वजह से लटका ताला, सैलानी मायूस

खीरी जिले में जंगल से सटे इलाके ही नहीं टूरिज्म सेंटर भी वन्यजीवों की वजह से बेहाल है। शहर से महज कुछ किलोमीटर दूर वन विभाग के टूरिज्म सेंटर इंदिरा वन मनोरंजन पार्क में तेंदुए की मौजूदगी सैलानियों के लिए खतरा बन गयी। इसके चलते करीब सवा साल से इसको ताला डालकर बंद रखा गया है। अब नए साल पर यह सेंटर खोलने की तैयारी थी, लेकिन एक्सपर्ट की राय के बाद तालाबंदी जारी रहनी है। शहर से महज पांच किलोमीटर दूर तेंदुए की चहल कदमी है। तेंदुए को इंदिरा मनोरंजन पार्क का जंगल को प्राकृतिक वातावरण भा गया है। इसके चलते लगातार सवा साल से इसकी चहल कदमी चल रही है।शहर से महज पांच किलोमीटर दूर बने इंदिरा पार्क में तेंदुए की इंट्री ने सैलानियों पर पाबंदी लगा रखी है। इंदिरा मनोरंजन पार्क और मझरापूरब के पास तेंदुए की चहलकदमी के चलते इसको अंनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है। बहरहाल छह माह होने के बाद भी तेंदुए को यहीं पर देखा जा रहा है।

पिछले साल बदहाल हो चुके पार्क को इको मनोरंजन पार्क के तौर पर तैयार कर खोला गया था। लखीमपुर से निघासन रोड पर पांच किलोमीटर की दूरी पर इंदिरा मनोरंजन पार्क को फिर से चमकाया गया। पर्यटन विभाग ने इसके लिए लगभग चार करोड़ रुपए का बजट खर्च किया। इसमें वोटिंग को नाव,बच्चों के लिए झूले,वन्यजीवों को दर्शाती पेंटिग,गेट और बैठने को बैंच, टहलने को रास्ते के साथ प्रकृति को नजदीक से देखना भी शामिल था। 1990 में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में मनोरंजन पार्क की स्थापना की गई थी। शुरू आत में इस पार्क में क ई तरह के जंगली जानवरों को भी रखा गया था। इसमें बच्चों के लिए झूले,स्वींमीगपूल, पानी की बोट, कैंटीन की भी व्यवस्था थी। लेकिन पार्क को वन्यजीव की चहलकदमी के चलते बंद कर दिया गया। एक साल तीन माह के बाद भी तेंदुआ अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। गनीमत और राहत की बात यह है इसने अभी तक किसी तरह का हमला इंसान पर नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।