ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीखेत में बच्चे पर तेंदुआ ने किया हमला, जख्मी

खेत में बच्चे पर तेंदुआ ने किया हमला, जख्मी

खेत पर धान काटने गए परिवार के साथ खेत पर गए एक आठ साल के बच्चे पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। बच्चे की चीखें सुनकर दौड़े परिवार के लोगों ने उसे...

खेत में बच्चे पर तेंदुआ ने किया हमला, जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 12 Oct 2020 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर-खीरी।

खेत पर धान काटने गए परिवार के साथ खेत पर गए एक आठ साल के बच्चे पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। बच्चे की चीखें सुनकर दौड़े परिवार के लोगों ने उसे किसी तरह से बचाया। परिवार के लोगों का कहना है कि हमला करने वाला तेंदुआ था। बच्चे को ईसानगर सीएचसी ले जाया गया। परिवार ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी है।

मामला ईसानगर ब्लाक के गांव धर्मपुर का है। यह गांव नदी के किनारे है। गांव में रहने वाले प्रह्लाद ने बताया कि उनके खेत में धान की कटाई चल रही थी। उनका 8 साल का बेटा अनुराग वर्मा भी परिवार के साथ खेत में था। पानी पीने के लिए झोपड़ी की तरफ गया, तभी तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे की चीखें सुनकर वह लोग दौड़े और किसी तरीके से उसको बचाया। जख्मी हालत में अनुराग को ईसानगर सीएससी ले जाया गया। जहां उपचार हुआ। गांव वालों का कहना है कि बच्चे पर हमला करने वाला तेंदुआ है। पूरे गांव में इससे दहशत है। मामले की सूचना वन विभाग को भी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें