ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीनवभारत स्कूल में विधायक, बच्चों ने लगाए पौधे

नवभारत स्कूल में विधायक, बच्चों ने लगाए पौधे

कस्बे के नवभारत पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष व मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।...

नवभारत स्कूल में विधायक, बच्चों ने लगाए पौधे
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 12 Jul 2019 12:36 AM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के नवभारत पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरुवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष व मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। उन्होंने पौधा लगाकर बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक ने बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताया।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रहे अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने नवभारत पब्लिक स्कूल में फल व छायादार पेड़ जैसे आम, नीम, लीची आदि के पेड़ लगाए गए। इस मौके पर स्कूल प्रशासन ने 500 पौधे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के माध्यम से लगवाने का संकल्प लिया। इस मौके पर कुलभूषण सिंह, अनुपम अवस्थी, अभिषेक सिंह, अखिलेश, विद्यालय प्रबंधक एसएस कंबोज आदि लोगों ने छात्र-छात्राओं को प्रकृति व पेड़ पौधों से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं व प्रधानाचार्य रामनरेश मिश्र, जरनैल सिंह, कैलाश नाथ, राकेश वर्मा, दर्पण सिंह, सुनील सिंह, अनुराग मिश्रा व अनिल यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें