Lawyers Protest Against Police s Inaction in Murder Attempt Case अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन स्थगित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLawyers Protest Against Police s Inaction in Murder Attempt Case

अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन स्थगित

Lakhimpur-khiri News - अधिवक्ताओं ने पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार न करने पर हड़ताल की। शनिवार को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ताओं की मांगों को सुना और पुलिस कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 14 Sep 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसरे दिन स्थगित

अधिवक्ता पर जानलेवा हमले में पुलिस द्वारा नामित आरोपियों की गिरफ्तारी न कर पाने पर अधिवक्ताओं में रोष फैल गया इसको लेकर अधिवक्ता तीन दिन से हड़ताल पर बैठे थे। शनिवार को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह और सीओ अरुण कुमार सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई अवगत कराकर आंदोलन को तीन दिन के लिए स्थगित करा दिया है। तहसील प्रांगण में शनिवार को शाम करीब छह बजे पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के बीच पंचायती राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने सम्मिलित होकर उनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना सीओ अरुण कुमार सिंह ने मामले में मंच पर सार्वजनिक रूप से पांच आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजने की बात कही।

वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखने की बात कही है। दूसरे केस में अधिवक्ता का नाम अंकित किए जाने पर जांच की जा रही है। विधायक ने अधिवक्ताओं से कहा वह उनके साथ खड़े हैं। पुलिस प्रशासन को और अधिक मुस्तैदी के साथ काम करने की हिदायत दी वहीं उनकी तारीफ करते कहा पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से आरोपियों को पकड़ा है। धरना पर बैठे अध्यक्ष कुलदीप सिंह चौधरी ने सभी अधिवक्ताओं को विश्वास में लेकर आंदोलन को तीन दिन के लिए स्थगित करने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।