एक महिला समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज
Lakhimpur-khiri News - जिगना में मुकदमे की रंजिश को लेकर दबंगों ने सरे राह दरवाजे पर अधिवक्ता और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। अधिवक्ताओं के लामबंद होते ही

मोहम्मदी। गांव जिगना में मुकदमे की रंजिश को लेकर दबंगों ने सरेराह दरवाजे पर अधिवक्ता और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया। अधिवक्ताओं के लामबंद होते ही पुलिस ने आनन-फानन में नामित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिगना निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार सुबह कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उनके पिता रामसेवक दरवाजे पर खड़े थे। आरोप है कि गांव के नंदू, बालवीर, धर्मेंद्र, रक्षपाल और वेदवती ने डंडा और धारदार हथियार लेकर दरवाजे पर आ गए। सभी एक राय होकर हमलावर हो गए। पिता से कहा सुनी होने पर राजेश बाहर आ गए।
इसी बीच सभी लोगों ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




