Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीLakhimpur Teacher Dies in Road Accident Brother Files Complaint Against Unknown Biker

बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत

लखीमपुर में निघासन रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे शिक्षिका वंदना श्रीवास्तव की मौत हो गई। भाई ने पुलिस में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शव को पोस्टमार्टम के...

बाइक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 21 Aug 2024 05:25 PM
हमें फॉलो करें

लखीमपुर। निघासन रोड पर कस्बा महेवागंज में बाइक चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार शिक्षिका सड़क पर गिर गई। वह अपने भाई के साथ आ रही थी। सिर में गंभीर चोट आने से वह घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीतापुर के गांव नैपालापुर निवासी गुंजन श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बहन वंदना श्रीवास्तव थाना फूलबेहड़ के गांव टेडुई स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे वह बहन को स्कूटी पर बैठाकर स्कूल से लखीमपुर आ रहा था। निघासन रोङ पर नव भारत स्कूल से कुछ पहले सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक चालक ने अचानक गलत साइड अपनी बाइक मोड़ दी. जिससे बाइक उसकी स्कूटी से टकरा गई। हादसे के दौरान पीछे बैठी बहन सडक पर सिर के भल गिर गई। वह बहन को लेकर आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने वंदना को मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतका के भाई ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें