Lakhimpur Sports Festival Thrilling Matches in Cricket Football Volleyball and More लखीमपुर खेल महोत्सव: चौथे दिन क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी में दिखा रोमांच, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Sports Festival Thrilling Matches in Cricket Football Volleyball and More

लखीमपुर खेल महोत्सव: चौथे दिन क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी में दिखा रोमांच

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खेल महोत्सव के चौथे दिन क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन और हॉकी के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए गए। द्वारिका थंडर ने अपेक्स अवेंजर्स को हराया, जबकि सिंगाही ने फुटबॉल में गोला को हराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 25 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुर खेल महोत्सव: चौथे दिन क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी में दिखा रोमांच

लखीमपुर। नगर पालिका और क्रीड़ा भारती के द्वारा लखीमपुर खेल महोत्सव के चौथे दिन खेलों का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन और हॉकी खेल के कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस मौके पर विभाग प्रचारक अभिषेक, सदर विधायक योगेश वर्मा, पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के कपिल श्रीवास्तव, कनिष्क बरनवाल, आशीष कुमार सिंह समेत नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। राजकीय मैदान, पुलिस लाइन मैदान पर हुए रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। जिन्होंने इस महोत्सव में हो रहे खेलों का भरपूर आनंद उठाया। आयोजन के चौथे दिन खेले गए पहले क्रिकेट मैच में अपेक्स अवेंजर्स 11 और द्वारिका थंडर के बीच जोरदार टक्कर हुई। द्वारिका थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में अपेक्स अवेंजर्स 92 रन ही बना सके और द्वारिका थंडर ने 30 रनों से जीत दर्ज की। जिसमें बेस्ट बॉलर का खिताब गगन, बेस्ट बैट्समैन प्रेम, मैन ऑफ द मैच तुषार को मिला। दूसरे मैच में नगर पालिका परिषद 11 ने थंडर स्ट्राइकर 11 को 6 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर पालिका परिषद ने 67 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए थंडर स्ट्राइकर की टीम केवल 60 रन बना सकी। इस मैच में बेस्ट बॉलर मुनेंद्र, बेस्ट फील्डर सलमान, मैन ऑफ द मैच देवाशीष मुखर्जी को दिया गया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में स्मार्ट बॉयज 11 ने निघासन सदर 11 को केवल 4 ओवर में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इन टीमों ने जीता मैच

-फुटबॉल: पुलिस लाइन में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता में सिंगाही ने गोला की टीम को 4-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

-वॉलीबॉल: महिला वर्ग के वॉलीबॉल मुकाबले में वाईडीसी लखीमपुर ने बांकेगंज को हराकर विजेता का खिताब जीता।

-खो-खो: बालक वर्ग में धर्म सभा इंटर कॉलेज पनगी कला ने जीत हासिल की।जबकि बालिका वर्ग में पनगी कला ने बांके बिहारी इंटर कॉलेज को हराया।

-बैडमिंटन: बैडमिंटन मुकाबले में शौर्य, कृतिका नेगी, हेमंत राय, अमन राणा, क्षितिज, हर्षित सिंह और संजय वर्मा ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

-हॉकी: हॉकी फाइनल में बालक वर्ग में गुरु नानक स्टेडियम की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में गुरु नानक विधिक सभा कन्या इंटर कॉलेज ने गुरु नानक स्पोर्ट्स अकादमी को हराकर खिताब जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।