मेला रोड अतिक्रमण को लेकर डीएम से मिले व्यापारी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। मेला रोड के दुकानदारों ने डीएम से 26 फीट पर सड़क बनाने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का...
लखीमपुर। शहर के एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मेला रोड के दुकानदार डीएम से मिले। व्यापारयों ने कहा कि पहले पीडब्ल्यूडी ने 26 फीट पर निशान लगाया था, लेकिन सड़क बनने के बाद 33 फीट पर दोबारा निशान लगाकर पक्का निर्माण तोड़ा जा रहा है। दुकानदारों ने डीए से मांग की कि 26 फीट पर ही सड़क बनाई जाए। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बताते हैं कि 33 फीट अतिक्रमण हटाया जाएगा। एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 38 करोड़ रुपए जारी हुए। सड़क बन गई है लेकिन बिजली के पोल अभी शिफ्ट नहीं हुए हैं। अब इस सड़क के दोनो तरफ फुटपाथ, बिजली की लाइन, पेयजल पाइप लाइन और नाला बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सड़क खाली कराने के लिए पांच मीटर तक अतिक्रमण खाली करने के लिए निशान लगाए। अब मेला रोड के दुकानदार परेशान हैं। शुक्रवार को डीएम से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम से 26 फीट पर ही सड़क चौड़ीकरण की मांग की है। पीडब्ल्यूडी का पुराना नक्शा भी डीएम को दिखाया। डीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। उधर इस बारे में पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता केके झा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण शासन की प्राथमिकता में है। जितना चौड़ीकरण प्रस्तावित है उतना किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।