Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Road Widening Project Stalled by Power Pole Relocation Issues

बिजली लाइन शिफ्ट हो तो मेला रोड का कम हो जाम

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में 38 करोड़ की लागत से एलआरपी चौराहा से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। अधिकतर काम पूरा हो गया है, लेकिन बिजली के खंभे हटाए नहीं गए हैं। बिजली विभाग को पहले ही बजट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 9 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर। 38 करोड़ की लागत से एलआरपी चौराहा से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। ज्यादातर काम पूरा हो गया है, लेकिन रोड पर लगे बिजली के खंभे अब तक नहीं हटाए गए हैं। जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि बिजली लाइन शिफ्ट करने के लिए बिजली विभाग को पहले ही बजट दिया जा चुका है। बिजली लाइन शिफ्ट हो तो लोगों को इस रोड के चौड़ीकरण का लाभ मिले। इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क से एलआरपी चौराहे तक रोड चौड़ीकरण का काम पहले अतिक्रमण के कारण लटका रहा। कुछ अतिक्रमण हटा तो पीडब्ल्यूडी ने सात मीटर की इस रोड को चौड़ी करके 10 मीटर बनाया। रोड चौड़ीकरण होने से कई जगहों पर सड़क किनारे रखे ट्रांसफार्म, बिजली के खंभे अब रोड पर आ गए हैं। बिजली लाइन शिफ्ट न होने से चौड़ीकरण का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इससे इस रोड पर आए दिन जाम लगा रहता है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि बिजली लाइन शिफ्ट करने लिए बिजली विभाग को पहले ही बजट दिया जा चुका है। विभाग ने अब तक बिजली लाइन शिफ्ट नहीं की है। बिजली लाइन शिफ्ट होने के बाद इस रोड के किनारे फुटपाथ व नाला भी बनवाया जाएगा। फुटपाथ बनने से रोड और चौड़ी हो जाएगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वहीं बिजली विभाग के सूत्र बताते हैं कि बिजली लाइन शिफ्ट करने के लिए पर्याप्त उपकरण नहीं है जिससे बिजली लाइन शिफ्ट नहीं हो पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें