डॉक्यूमेंट सत्यापन व शारीरिक दक्षता टेस्ट के लिए जुटे अभ्यर्थी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को पुलिस लाइन में 50 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया और उनकी हाइट व वेट की जांच की गई। यह प्रक्रिया अगले चार-पांच दिनों तक...

लखीमपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा की अगली कड़ी में गुरुवार को पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। साथ ही उनकी हाइट और वेट का भी परीक्षण किया गया। यह प्रक्रिया अभी चार-पांच दिनों तक और चलेगी। गुरुवार को पुलिस लाइन में करीब 50 अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसका केंद्र लखीमपुर में भी लगा हुआ है। गुरुवार को लखीमपुर पुलिस लाइन में करीब 50 अभ्यर्थी पहुंचे। चयन प्रक्रिया में उनके दस्तावेजों का सत्यापन कराया गया और उनका हाइट वेट भी किया गया। यह अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं। अभी प्रक्रिया अगले चार-पांच दिनों तक चलेगी और रोज करीब 50 अभ्यर्थी के आसपास दस्तावेजों का सत्यापन होगा और उनका हाइट वेट किया जाएगा। इस प्रक्रिया को जो अभ्यर्थी पास कर लेंगे। फिर उनका मेडिकल होगा। मेडिकल पास करने वाले अभ्यर्थियों की दौड़ होगी। दौड़ में पास होने वाले अभ्यर्थियों का चयन पुलिस विभाग में सिपाही पद पर होगा और उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के नोडल बनाए गए एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने बताया कि गुरुवार को पुलिस लाइन में भर्ती प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चली। जिन अभ्यर्थी की सूची आई थी। उन अभ्यर्थी ने प्रक्रिया में हिस्सा लिया है और अपने दस्तावेजों की जांच कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।