शिक्षकों के आरोपों पर सीएम फेलो ने भेजी रिपोर्ट
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में, धौरहरा के शिक्षकों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद, सीएम फेलो डा. सुधारकर पुष्पकर ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि उनकी जिम्मेदारी में 14 विभाग शामिल हैं। शिक्षकों द्वारा...

लखीमपुर। धौरहरा में शिक्षकों के आरोपों के बाद सीएम फेलो ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उनकी जिम्मेदारी के क्षेत्र में सिर्फ बेसिक शिक्षा नहीं, बल्कि 14 विभाग हैं। किसी अन्य विभाग के कर्मचारियों की आज तक कोई शिकायत नहीं आई है। जबकि बेसिक शिक्षा के शिक्षक इस तरह का आरोप लगा रहे। सीएम फेलो डा. सुधारकर पुष्पकर ने बताया कि आकांक्षात्मक ब्लाक में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार दोनों की प्राथमिकताओं का कार्यक्रम है। इसमें विकास के सभी विभागों में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं प्राथमिक आंकड़ों का संकलन करना उनका काम है। वह स्वास्थ्य, बाल विकास एवं महिला कल्याण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, की तरह सभी विभागों का अनुश्रवण करते हैं। यहां जो भी कमी पाई जाती है उसमें सुधार के लिए जिले के अधिकारियों के साथ एवं शासन में अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करना होता है। धौरहरा ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के द्वारा जिन विद्यालयों को लेकर जो भी आरोप लगाया जा रहा है, उसके लिए उन सभी विद्यालयों की सूची को शासन को प्रेषित कर उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर निरीक्षण करवाने की रिपोर्ट भेजी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।