ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीकृषि निवेश मेले में किसानों को बांटी गयी स्प्रे मशीन

कृषि निवेश मेले में किसानों को बांटी गयी स्प्रे मशीन

कृषि सूचना तंत्र के सुद्रढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम योजना के तहत ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेले का आयोजन किया...

कृषि निवेश मेले में किसानों को बांटी गयी स्प्रे मशीन
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 22 Mar 2023 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसलपुर। संवाददाता

कृषि सूचना तंत्र के सुद्रढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम योजना के तहत ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया।

बीसलपुर के कृषि उप संभाग कार्यालय में आयोजित किसान गोष्टी एवं कृषि निवेश मेले में जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को पैदावार बढ़ाये जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं फसल प्रबंधन व 10 हजार रुपये तक के अनुदान के बारे में किसानों को अबगत कराया गया। किसानों को स्प्रे मशीन वितरित की गयी। ब्लाक टैक्नोलाफजी मैनेजर अनिल वर्मा ने कहा कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया है। उन्हें बर्षा से गेहूं, सरसों के नुकसान का मुआवजा बीमा कम्पनी आफिस से सम्पर्क कर लाभ लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक अरुण कुमार, संजीव मौर्य, संजीव गंगवार, सुनील कुमार, नितिन कुमार, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें